रायबरेली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में टीचर और उसके परिवार की हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. घटना के पहले आरोपी अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था. दर्शन के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा और हत्याकर दी. खुद भी गोली मार कर आत्महत्या करना चाहता था. आरोपी ने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगाया था कि आज पांच हत्याएं होंगी.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि चंदन वर्मा अकेले ही बुलेट पर आया और घर में घुसकर सुनील, उसकी पत्नी और दोनों मासूम बेटियों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि चंदन ने अवैध पिस्तौल से सभी को गोली मारी है.
हरसंभव मदद और मुआवजे का आश्वासन
वहीं, अमेठी सामुहिक हत्याकांड मामला सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत की है. अमेठी सांसद के एल शर्मा ने सांसद राहुल गांधी से पीड़ित पिता की बातचीत कराई और न्याय दिलाने के साथ ही दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही हरसंभव मदद और मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़े:- इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल टीम का प्रमुख सदस्य अनीसी मारा गया
परिवार पर गोलियां दागने लगा
वहीं, खुलासा हुआ है कि अमेठी में दलित शिक्षक व उसके परिवार की हत्या किए जाने के मामले में जांच के दौरान ये पता चला है कि मृतक महिला से आरोपी चंदन वर्मा की जान-पहचान थी और दोनों के बीच वीडियो कॉल को लेकर भी पुष्टि हो चुकी है. घटना वाले दिन मंदिर में दर्शन के बाद चंदन वर्मा शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर गोलियां दागने लगा और उन्हें मौत के घाट उतार डाला.
आरोपी और मृतक महिला के बीच के संबंध कितने गहरे?
मामले की जांच में यह खुलासा भी हुआ है कि घटना से पहले अपने फोन के स्टेटस पर आरोपी ने एक संदेश डाला था जिसमें लिखा था “आज पांच हत्याएं होंगी”. इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हत्या का यह मामला व्यक्तिगत दुश्मनी के साथ ही भावनात्मक तनाव का परिणाम माना जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस इस ओर जांच में लगी है कि आरोपी और मृतक महिला के बीच के संबंध कितने गहरे थे व इससे जुड़े और कौन से कारण हो सकते हैं.
सुनील के पिता और सास ने लगाया था चंदन पर आरोप
मृतक सुनील के पिता ने चंदन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. सुनील की सास ने भी चंदन पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चंदन उनकी बेटी की हत्या करने की धमकी देता था. क्योंकि उनकी बेटी ने चंदन के खिलाफ छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज करवाया था और चंदन गांव के लोगों से मेरी बेटी की हत्या करने की धमकी देता था. चंदन छेड़छाड़ के मामले में सुलह के लिए भी दबाव बना रहा था. जब चंदन छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था तब भी उसने धमकी दी थी.
सीएम योगी ने दिये हैं सख्त निर्देश
सुनील के पिता ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसके मुताबिक सुनील और चंदन के बीच कुछ दिन पहले ही विवाद हुआ था. विवाद के वक्त उनकी बहू पूनम भी मौजूद थी. अमेठी में हुए इस जघन्य हत्याकांड का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया हैं. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में आरोपी बचने नहीं चाहिए.
इसे भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत
इसे भी पढ़े:- महिला टी-20 विश्व कप : कप्तान फातिमा सना के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया