पाकुड़। शुक्रवार को नगर परिषद के अध्यक्ष शंपा साहा ने अमर शहीद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत पंडित दीनदयाल उद्यान (रानी दिग्घी पटाल) का उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। श्रीमती संपा साहा ने बताया कि पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत तांतीपाड़ा स्थित रानी दिग्घी पटाल से नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उद्यान पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।
उपायुक्त वरुण रंजन पंडित दीनदयाल उद्यान को एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनाने में महती भूमिका निभा रहे हैं और विभिन्न स्रोतों से राशि उपलब्ध कराने हेतु प्रयास कर रहे हैं।आने वाले दिनों में पंडित दीनदयाल उद्यान एक आकर्षण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा इस हेतु एक करोड़ अठासी लाख रुपया नगर विकास एवं आवास विभाग ने उपलब्ध कराया है।एक करोड़ अठासी लाख से तालाब की सफाई तालाब के चारों ओर सीढ़ी घाट एवं पीसीसी सड़क का निर्माण, चारदीवारी को उपरी हिस्से का निर्माण,विद्युतीकरण आदि किए जाने हैं।
अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान चिंतक और अर्थवेनन्ता और महान संगठक भारतीय जनसंघ के संस्थापक के स्मृति में उनके नाम पर उद्यान होना पाकुड़ वासियों के लिए गर्व की बात है एवं राजनीतिक एवं आर्थिक चिंतन धारा को बदल कर देश को एक नई राह दिखाने वाले पंडित दीनदयाल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर रानी दिग्घी पटाल को दीनदयाल उद्यान के रूप में पर्यटन स्थल विकसित करने का नगर परिषद पाकुड़ ने सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू,शर्मिला रजक,वार्ड पार्षद राणा ओझा,अशोक प्रसाद,मो•रियाज अंसारी,अंजना राउत,मो• इस्माइल हक अनुग्राहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,हिसाबी राय,दिलीप कुमार सिंह,राणा शुक्ला,श्यामल गोस्वामी,अखिलेश कुमार चौबे, धर्मेंद्र त्रिवेदी,भास्कर पांडेय, पार्वती देवी,मनोरमा देवी,सरिता मिश्रा,सविता दास,रुपेश भगत, सोहन मंडल जीतू सिंह सविता दास,विक्रम मिश्रा,पवन भगत, मधुसूदन साहा,कैलाश मध्यान, मोहन सरकार,सौमित्र घोष वरुण चक्रवर्ती,संजीत मुखर्जी,पिन्का पटेल,रविशंकर झा,विभागीय कनिय अभियंता आदित्य मिर्धा सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद थे।