नवादा। नवादा में पुलिस महानिदेशक के कार्यक्रम तथा एसपी अम्ब्रीश राहुल के निर्देशानुसार कम्यूनिटी पुलिसिंग अभियान के तहत पकरीबरावां के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने अपनी स्तर से जेसीबी के सहारे शुक्रवार को कचड़े से दुर्गंध देते पकरीबरावां बाजार के दर्जनों ठिकानों पर पड़े गंदगी की सफाई करायी।
जिले के पकरीबरावां बाजार के नौआगबड़ा ,देवी स्थान सहित कई जगहों पर जमा किए गए गंदगी में उठते दुर्गंध से मुक्ति को लेकर सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउर का छिड़काव कराया। थानाध्यक्ष ने आम नागरिकों से मोहर्रम को लेकर शांति कायम रखने तथा बाजार की सफाई के लिए सजगता से काम करने की भी नसीहत दी।
थानाध्क्ष अजय कुमार ने कहा कि पकरीबरावां बाजार के विभिन्न जगहों पर लगभग 30 ट्रैक्टर गंदगी को साफ कराकर शहर के बाहर ले जाया गया ताकि आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े। थानाध्यक्ष ने कहा कि समाज के हर वर्ग के विधाओं को बेहतर बनाना ही कम्प्यूनिटी पुलिसिंग का मूल मंत्र है। जिसके तहत सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार के इस कम्प्यूनिटी अभियान के तहत किए गए सफाई की जिले में प्रशंसा की जा रही है।