जयपुर। तीन दिवसीय 58वां पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन आज से जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुरू होगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी और देशभर के डीजीपी-आईजी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर ढाई बजे करेंगे। इस दौरान बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों के अलावा न्यूक्लियर-बायोलाॅजिकल थ्रेट, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस), डीप फेक, साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार और आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिल्ली से शाम साढ़े चार बजे रवाना होंगे। शाम साढ़े पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव की दृष्टि इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।