फिल्म ‘केजीएफ’ के निर्माता प्रशांत नील की अगली फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। टीजर देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक मिनट लंबा ये टीजर फैंस को बांधे रखने में कामयाब रहा है। इसमें प्रभास का आख़िरकार एक झलक देखने को मिलती है। टीजर रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर ही इसे यूट्यूब पर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टीजर की शुरुआत में ही एक शख्स कार पर बैठा है और उसके आसपास कई लोग बंदूक और हथियार लेकर आ रहे हैं। वह कहता हैं अंग्रेजी में, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस…बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में…., बस इतना कहते ही वह शख्स रुक जाता है। यह शख्स हैं ‘सालार’ में लीड रोल निभाने वाले टीनू आनंद। इसके बाद सीन कट होता है और प्रभास की झलक दिखती है। टीज़र में प्रभास के अलावा खलनायक की भूमिका निभा रहे पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक भी दिखाई गई है। प्रशांत नील ने टीजर से ही बता दिया है कि ‘सालार’ कितनी दमदार होने वाली है। अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। टीजर में ही वो सबकुछ है जो फैंस को अपनी सीट से बांधे रखेगा। टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास और प्रशांत नील पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हो रही है।