दारु (हज़ारीबाग): रामनवमी त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र के राम् भक्तो मे गजब का उत्साह नज़र आ रहा है। क्षेत्र के अखाड़ों मे पूजा और जुलुस की तैयारियां को लेकर बैठकों का दौर जारी है।
दारु के पुराना दुर्गा मंडप मे फ्रेंड्स क्लब बक्शीडीह के रामभक्तों के बीच एक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता सेवनिवृत दारोगा दिनेश प्रसाद ने किया। इस बैठक मे रामभक्तों ने एक स्वर मे रामनवमी पूजा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।इस बैठक मे कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के द्वारा पिछले वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया और आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक मे भैया कृपानंद प्रसाद, भैया संतोष कुमार, बजरंग सहाय, संजय दास,सुमन सिन्हा, राजन सिन्हा, उपेंद्र पासवान,रौशन् सिन्हा, भैया सुमित,अंकित सहाय, प्रमोद पासवान, बिट्टू रवानी,सुरेश दास, नंदू ठाकुर,प्रभाकर सिन्हा, नंदू ठाकुर,राहुल राज, सुरेंद्र राम, गोविंद राम सहित कई अन्य रामभक्त शामिल थे।