कोडरमा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में सोमवार को काफी उत्साह देखा गया। जन्माष्टमी को लेकर ध्वजाधारी धाम को आकर्षक विद्युत लाइट से साज सज्जा किया गया था, विशेष कर राधारानी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया, धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में कान्हा के लिए विशेष पालना तैयार कर, आकर्षक रूप से सजाया गया था। जन्माष्टमी को लेकर सोमवार सुबह 9 बजे से 24 घण्टे का अखंड हरिकर्तन का शुभारंभ किया गया, जिसमे लगभग 25 गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं रात्रि 9 बजे से धाम के मुख्य महंत के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत की गई, जो देर रात तक जारी रहा।
कार्यक्रम का शुरुआत भजन कीर्तन से शुरू हुआ, जिसके बाद कान्हा के बाल रूप को आकर्षक रूप से सजाया गया। रात्रि 11 बजे से अभिषेक और विशेष पूजन शुरू किया गया और रात्रि 12 बजते ही जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पालना में रखा गया, जहां श्रद्धालु भक्तों ने भगवान का दर्शन कर स्वयं को धन्य माना और बारी बारी से झूला झुलाकर भगवान के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। धाम के मुख्य महंत श्री दास से भगवान को दही और माखन का भोग कराया और सम्पूर्ण मानव जाति के सुख शांति और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भक्त सच्चे मन और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मौके पर मनोज कु झुन्नू, गजेंद्र राम, गोपाल यादव, यमुना यादव, अशोक यादव, सुनील यादव, सहदेव पांडेय, विनोद पांडेय, राजेश पांडेय समेत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।