रामगढ़। डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। रामगढ़ शहर में तेज गति से चलने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ अब चेक – नाको पर भी पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। इसके अलावा घनी आबादी क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि घाटी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई जगह अलर्ट बोर्ड लगाए गए हैं। लेकिन शहर में दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड लगाना संभव नहीं है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि शहर में कोई भी वाहन तेज गति से ना चले। डीसी ने रामगढ़ के एक पत्रकार के निधन के बाद न सिर्फ गहरा शोक व्यक्त किया बल्कि उन्होंने हाई स्पीड और अनियंत्रित वाहनों पर लगाम लगाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।
डीसी ने बताया कि शहर का चट्टी बाजार इलाका काफी घनी आबादी वाला है। रामगढ़ शहर का मुख्य बाजार होने की वजह से इस सड़क पर काफी लोग रहते हैं। हालांकि सुबह 9:00 बजे के बाद इस इलाके में नो एंट्री लग जाती है। इसकी वजह से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो जाता है। लेकिन उससे पहले भी इस सड़क पर तेज गति से वाहनों का परिचालन ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।