रांची। रांची के तमाड़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के 20 बाइक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बुंडू निवासी राकेश अहीर, निलाम्बर महतो और अनुज महतो शामिल है। इनके निशानदेही पर अलग-अलग 20 बाइक बरामद किये गये हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चोरी की बाइक की घटना को देखते हुए एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चौक के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान तमाड़ की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़कर पकड लिया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से बाइक के कागजात की मांग करने पर उनके जरिये कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जब पुलिस ने पकड़ाए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उनके जरिये बताया गया कि यह बाइक चोरी की है। इसे बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में पकड़े गये।