डोमचांच (कोडरमा)। सोनाली हत्याकांड में शामिल पांच प्राथमिक अभियुक्तों में बचे तीन अभियुक्तों को डोमचांच थाना पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। जिसमें 27 वर्षीय भरत कुमार उर्फ कारू पिता स्वर्गीय बढ़न राम ग्राम मंझलीटांड़ डोमचांच निवासी, 35 वर्षीय संतोष मेहता पिता लखन लाल मेहता ग्राम मसनोडीह निवासी व 26 वर्षीय संजय मेहता पिता चंदन मेहता ग्राम नावडीह निवासी के नाम शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पूरा मामला उजागर हो गया। इस हत्या कांड में दिव्यांग दीपक साव ने भरत कुमार उर्फ कारु को छह महीना पहले ही सुपारी दे दिया था। वहीं पुलिस के जांच में एक बड़ा खुलासा यह हुआ कि हत्या का साजिश विगत छह माह से रचा जा रहा था, जिसके लिए दीपक साव ने भरत को सुपारी दिया था। इस हत्याकांड में अभियुक्तों दीपक साव पिता नारायण साव ग्राम महथाडीह निवासी एवं रोहित कुमार मेहता पिता नन्दलाल मेहता, ग्राम सिमरिया डोमचांच निवासी को पूर्व में ही न्यायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ डोमचांच थाना क्षेत्र का चर्चित मामला सोनी उर्फ सोनाली हत्याकांड में शामिल होना था। जिसे डोमचांच थाना पुलिस ने 25 मार्च 2023 को कांड संख्या 31/23, धारा 364/34 आईपीसी के तहत दर्ज किया था। इसके पूर्व बीते मंगलवार को डोमचांच नगरवासियों ने सोनाली हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला था। इसके पूर्व भी कई जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर फांसी की मांग की थी। अब देखना है कि कानून इन गुनहगारों को क्या सजा देती ही। उल्लेखनीय हो कि मृतिका सोनी उर्फ सोनाली को उक्त पांचों अभियुक्तों ने मिलकर विगत 21 मार्च को अपहरण कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद सोनाली के शव को एक प्लास्टिक के बोरे में भरकर डोमचांच थाना क्षेत्र के अम्बादहा बन्द पड़े पत्थर खदान में फेंक दिया था। उसके बाद डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।