पलामू। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले की भवनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र से बंदूक, देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद अवैध हथियार के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। बुधवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गढवा के एसपी दीपक पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बतेखुर्द के पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार एवं हरिहरपुर टोला भंडार के राजू कुमार के पास अवैध हथियार है। वंशीधरनगर के एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी।
राजू के घर पहुंचे। यहां घर के छज्जे पर रखा हुआ एक अवैध एक नाली देसी बंदूक बरामद किया गया। मोबाइल जप्त किया गया।
इसी क्रम में पवन के घर पहुंचे, उसकी निशानदेही पर उसके घर से 150 मीटर की दूरी पर खेत से एक सात राउंड का देसी कट्टा बरामद किया गया। देसी कट्टा का कोई कागजात नहीं मिला।
राजू और पवन के साथ फोटो में दिखे सुबोध के घर पहुंचे, उसकी निशानदेही पर उसके घर से 400 मीटर की दूरी पर खेत में गड़ा एक 6 राउंड का देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया। कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया। सभी हथियार जप्त किए गए और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।