बेगूसराय। पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता नावकोठी थाना क्षेत्र में मिली है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी योगेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि समस्तीपुर में एक हत्याकांड के जांच पड़ताल के दौरान वहां के एसपी को जानकारी मिली थी कि समस्तीपुर एवं बेगूसराय के कुछ अपराधी नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना बना रहे हैं और इस समय टुना सिंह इंटर कॉलेज कैंपस में मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी एवं समस्तीपुर पुलिस के तकनीकी सेल से समन्वय स्थापित करते हुए बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एफसीआई सहायक थानाध्यक्ष अमितकांत, नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, नावकोठी थाना सशस्त्र बल, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल की टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन लाेग मोटरसाइकिल से भाग गए लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। इसमें मास्टरमाइंड वृंदावन निवासी संदीप कुमार, वनद्वार निवासी विक्रम कुमार एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही निवासी सुमन सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन लोडेड देशी पिस्तौल, दो देशी पिस्टल, दो मैगजीन, एसएलआर का तीन गोली एवं अन्य विभिन्न किस्म का 39 कारतूस बरामद किया गया। इन्होंने पूछताछ के दौरान इन्होंने स्वीकार किया कि पहसारा में स्थित ग्रामीण बैंक के बंद होते ही डकैती करने की योजना बनाई गई थी। डकैती की योजना में शामिल अन्य तीन लोगों की पहचान कर ली गई। पुलिस टीम द्वारा बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला में विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि वृंदावन निवासी संदीप कुमार का भाई हत्या के एक मामले में लंबे समय से रोसड़ा जेल में बंद है। काफी पैसा खर्च होने के बाद भी बेल नहीं हो रहा था। इसी के कारण संदीप ने अन्य अपराधियों को साथ लेकर लूट की योजना बनाई। संदीप पर पहले से भी लूट एवं डकैती के पांच मामले दर्ज हैं। इन लोगों ने पहले ग्रामीण बैंक की रेकी किया था। जहां की सुरक्षा व्यवस्था लचर देखकर योजना बनाया गया और बैंक बंद होने के समय यह लोग लूटपाट करते। एसपी ने बताया कि अनुसंधान में पता चला है कि एक संगठन द्वारा यहां ब्लड डोनेशन किया जाता है। ब्लड डोनेशन कैंप की आड़ में अपराध का सिंडिकेट चलाने की सूचना मिली है। उस संगठन के सभी सदस्यों को थाना बुलाकर जांच पड़ताल किया जाएगा। सिविल सर्जन को कैंप में डोनेशन करने वालों की सूची मांगी गई है, उसकी भी जांच की जाएगी। बैंक में सीसीटीवी एवं सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। इसके लिए बैंक के मैनेजर एवं हेड ऑफिस को पत्र लिखा गया है।