पूर्वी चंपारण। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के अम्बिकानगर से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से देसी पिस्तौल दो कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गयी है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक,पुअनि चंद्रभूषण झा की टीम ने उक्त कारवाई की है।उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में से दो ठगी, जालसाजी व उत्पाद के मामले में पूर्व से आरोपित है।
उक्त तीनो किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे।इसके पूर्व ही तीनों को दबोच लिया गया। पकड़े गये बदमाशों में रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के आदित्य सहनी, पीपराकोठी सूरजपुर के अमन बैठा व कल्याणपुर गरीबा के नितिन कुशवाहा शामिल है।
नितिन कुशवाहा के खिलाफ बंजरिया थाने में ठगी व जालसाजी का मामला पूर्व से दर्ज है। वहीं आदित्य सहनी के खिलाफ उत्पाद का मामला दर्ज है।सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।