खूंटी। सीआरपीएफ अंतर बटालियन ग्रुप केंद्र शूटिंग तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन 209 कोबरा बटालियन परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टर के अंतर्गत आने वाली 17 बटालियन एवं दो ग्रुप केंद्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ऑल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी 193 बटालियन के सिपाही जीडी संजय मुर्मू को दिया गया।
प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग में 193 बटालियन के संजय मुर्मू,द्वितीय स्थान 157 बटालियन के कमल सदोत्रा,तृतीय स्थान 22 बटालियन के विजय कुमार करमाली ने प्राप्त किया। नाै एमएम कार्बाइन मशीन गन प्रतियोगिता में 218 बटालियन के अजय सिंह ने प्रथम, एमलोन ज्योति डेवरी ने द्वितीय तथा 197 बटालियन के महेश मच्छाप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतर बटालियन प्रतियोगिता के 9 एमएम शूटिंग में 26 बटालियन के गिरिराज शर्मा ने प्रथम,193 बटालियन के संजय मुर्मू ने द्वितीय तथा 133 बटालियन के एन शोमेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित सीआरपीएफ 94 के टुवाईसी मृत्युंजय कुमार ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।