कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा की विधायक डाॅ. नीरा यादव के आवास पर सुबह 6ः30 बजे कुछ असमाजिक तत्वों ने विधायक के आवास पर दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगे और उनके आवास के गार्ड के निकलने पर असमाजिक तत्वों ने उनके सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस तरह की अपराधी घटना तीसरी बार विधायक के साथ हुई हैं।
इसका भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला पुरजोर विरोध करती है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं में आक्रोश है। इस षड्यंत्र में जो भी शामिल है उसका उद्भेदन जल्द से जल्द किया जाए। भाजपा जिला महामंत्री अनूप जोशी के नेतृत्व में एसपी अनुदीप सिंह के कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया और मांग की गई। वहीं अनूप जोशी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक इस घटना का जल्द से जल्द षड्यंतकारीयों का पर्दाफाश करें और अपराधियों को पकड़ कर दोषियों को सजा दिलाये।
कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल ने कहा कि विधायक के निवास पर ही हमला क्यों होता है, इसका उद्भेदन जल्द से जल्द पुलिस करें। ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, महेंद्र यादव, जिला चंद्रशेखर जोशी, मुकेश राम, विजय यादव, कुलदीप राम, मनोहर मोदी, राजु सिंह, धनंजय यादव, राजेश सिंह, कुलदीप राम, सुनील मेहता, नगीना पासवान, राजकुमार यादव आदि ने ज्ञापन दिया।