खूंटीः जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और अवैध परिवहन की वजह से भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। दो गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। कर्रा में हाइवा और टर्बो की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण दोनों ही गाड़ियों के चालक और खलासी की गाड़ी में दबने से मौत हो गई। कर्रा थाना क्षेत्र के घुनसूली गांव के समीप यह हादसा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। सूचना मिलने पर कर्रा थाना प्रभारी पंकज कुमार दास मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई। ड्राइवर और खलासी गाड़ी के अंदर ही दब गए। काफी मशक्कत के बाद अंदर फंसे सभी शवों को निकाला गया।
बताते चले कि इलाके में अवैध परिवहन के कारण गाड़ियां काफी रफ्तार में रहती है, जिससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजदू खनन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं।