WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुमला। सदर थाना क्षेत्र के असनी नवाटोली गांव में नहाने के दौरान तीन नाबालिग छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिमा कुमारी(09), सरोज कुमारी (09) और मोनिका कुमारी (12) एक साथ बरिसा नकटी कुंबाटोली ताड़बांध तालाब नहाने के लिये गयी थी। इस दौरान सरोज पानी में डूबने लगी। यह देख अनिमा और मोनिका सरोज को बचाने का प्रयास करने लगी। इस क्रम में तीनों एक के बाद पानी में डूबती चली गई। एक महिला ने जब यह सब देखा तो दौड़ते हुए गांव पहुंची और घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को दी। इसके बाद ग्रामीण व परिजन वहां पहुंचे और तीनों लड़कियों को तालाब से बाहर निकला।
सूचना मिलते ही गुमला पुलिस वहां पहुंची और आनन-फानन में पीसीआर वाहन से तीनों बच्चियों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।