रामगढ़। जिले के चीतरपुर प्रखंड क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें एक नाबालिक भी शामिल है।
एसपी डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र में चार घरों और स्कूल के जल मीनार से सोलर प्लेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है। इनमें रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल गांव निवासी खुर्शीद आलम उर्फ बाबू और सोनार मोहल्ला निवासी पवन कुमार के अलावा एक नाबालिग शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि चितरपुर प्रखंड के चार घरों में वेंटीलेटर के सहारे घर में घुसकर पीतल के बर्तन, पूजा के बर्तन और मोबाइल की चोरी की गई थी। इसके अलावा चितरपुर में राजकीय बुनियादी विद्यालय के जलमीनार में लगे सोलर प्लेट की चोरी भी हुई थी। इन दोनों मामलों में थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर घटना में चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया। साथ ही चोरी किए गए सामानों के खरीदार पवन कुमार को भी चितरपुर के सोनार मुहल्ले से ही गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शामिल दो अन्य चोरों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बिमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर 5 केवीए के सोलर प्लेट का तीन पीस, जिसका बाजार मूल्य लगभग 75 हजार है बरामद किया गया है। इसके अलावा वीवो कंपनी का एक मोबाइल, लेनेवो कंपनी का एक मोबाइल, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, एक टुल्लू पंप और चोरी हुए पीतल के बर्तन भी बरामद हुए हैं।