नवादा । नवादा में सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को 3 लोगों की मौत हो गयी । दुर्घटना में मृतकों की पहचान सीमा कुमारी, दरोगी चौहान और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। तीनों की मौत अलग-अलग घटना और स्थान पर हुई है। पहली घटना हिसुआ थेन के बैजनाथपुर गांव के समीप हुई. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें भभुआ जिला निवासी घनश्याम प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार की मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना क्लौन्दा गांव के समीप हुई जिसमें साइकिल से मार्केट जा रहे दरोगी चौहान को पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना संगमा मोड़ के समीप हुई. तेज रफ्तार अनियंत्रित रिक्शा पलटने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची बिजली मांझी की पुत्री सीमा कुमारी की मौत हो गई। अलग-अलग स्थानों पर मौत के बाद घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।