WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
अनंतनाग । अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों ने गुरुवार को सुरक्षाबल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें सेना के जवान के साथ तीन लोग घायल हो गए। हमला कर आतंकी मौके से फरार हो गए जिनकी धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के अथलान गडोले गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। हमले में सेना के एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।
वहीं, हमले के बाद मौके से भागे आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।