खूंटी। तोरपा थाना क्षेत्र की कोटेंगसेरा छाता नदी के तट पर बालू डंपिंग यार्ड के पास अवधेश यादव की जेसीबी मशीन में आग लगाने की घटना का एक सप्ताह के अंदर उद्भेदन करते हुए तोरपा पुलिस ने घटना में शामिल पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव के विनोद कुमार (30), तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा ग्वार टोली के उमेश गोप (23) तथा एक नाबालिग (17) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों उग्रवादियों के पास से पुलिस ने सात जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, पीएलएफआई का पर्चा तथा दो पीएलएफआई का चंदा रसीद बरामद किया गया।
यह जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि गत 19 मई की रात दो बजे के लगभग पांच से छह अपराधी आये थे, जिसमें दो लोगो के हाथ में पिस्टल तथा बाकी के पास लाठी डंडे थे। उग्रवादियों ने अवधेश यादव के जेसीबी चालक को मारपीट कर भगा दिया था और जेसीबी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।
इसके बाद खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर कांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई प्रीतम राज, एएसआई संजय कुमार सहित शस्त्र बल के जवान शामिल थे।