WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
श्रीनगर। बडगाम जिले से सुरक्षाबलों ने गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सेना 62 आरआर के साथ मिलकर बडगाम के खानसाहब इलाके में 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सहयोगियों की पहचान कैसर अहमद डार पुत्र गुलाम नबी डार निवासी क्रेमशोरा, ताहिर अहमद डार पुत्र गुलाम नबी डार निवासी वागर और आकिब राशेद गनी पुत्र अब्दुल राशेद गनी निवासी वागर के रूप में की गई है।
उनके कब्जे से सुरक्षाबलों को एक चीनी हथगोला, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस स्टेशन खानसाहब में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।