पटना। रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन युवक नहर में गिर गए। इस घटना में तीनों की मौत हो गयी। तीनों युवक एक ही परिवार के थे और बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सुबह जब कुछ युवक दौड़ने के लिए गए तब घटना की जानकारी मिली।
बताया गया है कि मृतकों में मुंद्रिका सिंह का 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, संजय सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और रामेश्वर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र शशिरंजन उर्फ मनु हैं। तीनों युवक गुंसेज गांव के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल पर पहुंची थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी को ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मनाकर रात में ही गांव गुंसेज जा रहे थे। बुधवार की सुबह पुलिस की बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक दौड़ने के क्रम में वहां पहुंचे तो तीनों युवकों को नहर में गिरा देखा और लोगों को इसकी जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।