WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। दक्षिण रेलवे के गुणदला- विजयवाड़ा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 28 अगस्त को रांची रेल मंडल से परिचालित दो ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 28 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के बदले ढ़ाई घंटे विलंब से हटिया से खुलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलापुझा एक्सप्रेस भी 28 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के बदले ढ़ाई घंटे विलंब से धनबाद से रवाना होगी।