भोजपुरी फिल्म ‘लाडला-2’ का धांसू ट्रेलर आज इंटर 10 रंगीला और यशी फिल्म्स के ऑफिसियल यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर का रन टाइम 4:06 मिनट का है। यह फिल्म 2015 में आई फिल्म लाडला का सीक्वल है, जो मां और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।
बात करें फिल्म ‘लाडला-2’ के ट्रेलर की, तो इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट से बिल्कुल अलग है। फिल्म के पहले पार्ट में फिल्म की शूटिंग इंडिया में हुई थी और इस पार्ट की शूटिंग दुनिया के सबसे पुराने शहर लंदन में हुई है। उसी तरह इस फिल्म की कहानी भी अलग है। फिल्म में खेसारी लाल यादव अपनी माँ को बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनको प्यार मेघाश्री से हो जाता है। फिर शुरू होता है मां और प्रेमिका के बीच का द्वन्द्व, जो इस फिल्म को अलग लेवल पर लेकर जाती है।
ट्रेलर में फिल्म के गाने एक से बढ़ के एक नजर आये। फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि इस फिल्म की कहानी मेरे दिल के करीब है। फिल्म का सीक्वल करना अपने आप में एक चुनौती होती है, लेकिन हम कलाकार का तो यही काम है। उम्मीद है दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आने वाली है।
मां-बेटे के प्रेम और वात्सल्य पर आधारित फिल्म ‘लाडला-2’ के निर्माता अभय सिन्हा हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि यह सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म की रिलीज डेट हम जल्द ही साझा करेंगे। फिल्म ‘लाडला-2’ में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, माया यादव, अमित अजीत शुक्ला, संजय वर्मा, अयाज़ खान, अनूप अरोरा, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह और निर्माता अभय कुमार सिन्हा हैं।