कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड. सत्र 23-25 के प्रशिक्षुओं ने आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सफल शैक्षणिक सर्वेक्षण कार्य कोडरमा प्रखंड अंतर्गत महाविद्यालय के निकट गूमो में पुरा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षु उक्त ग्राम के विभिन्न मोहल्ले में डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण से संबंधित विविध आंकड़ें (परिवार नाम, परिवार के मुखिया, आयु, पेशा, वार्षिक आय, आय के श्रोत, जाति का नाम, परिवार का आकार, शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित बच्चों की संख्या, गृह से शैक्षणिक संस्थानों की दुरी, शिक्षा न ग्रहण करने के कारण आदि) एकत्र किये। साथ ही भिन्न भिन्न स्थितियों से अवगत होते हुए अभिनव अनुभव प्राप्त किए।
वहीं उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कार्य से हमारे अंतर्निहित विविध प्रभावोत्पादक कौशालों के विकास के साथ-साथ आमजनों के स्थितियों एवं उनके अनसुलझे समस्याओं से प्रत्यक्ष ओतप्रोत होने का अवसर मिलती है। कार्यक्रम के परियोजना काॅर्डिनेटर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को सफल सर्वेक्षण कार्य करने हेतू बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार दास, मनीष कुमार सिन्हा एवं सीता राम यादव को उनके निरंतर कर्मठ सहयोग की सराहना की।
मौके पर निशा कुमारी, नूतन कुमारी, पुजा कुमारी, सुरज कुमार, पुजा रवि, ललिता कुमारी, रवि कुमार यादव मीनल कुमारी, मुरली यादव, अर्चना कुमारी, अजीत यादव, खुशबू कुमारी सिन्हा, दीपक पाण्डेय, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी, मुख्तार आलम, सुधीर साव आदि मौजूद थे।