WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। रामगढ़ जिला के चार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षिकाओं एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटरों का रामगढ़ उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति से प्राप्त सहमति के आलोक में स्थांतरण किया गया। जिनमें से गोला कस्तूरबा के वार्डन पूर्णकालिक शारीरिक शिक्षिका पुष्पा कुमारी का पतरातू कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ट्रांसफर किया गया ।
अप्रतेरूपेरत रामगढ़ वार्डेन रेणु जायसवाल का मांडू, पतरातू वार्डेन प्रकाशवती कुमारी का मांडू और मांडू वार्डेन अल्पना कुमारी का रामगढ़ स्थानांतरण किया गया। साथ ही सभी पूर्णकालिक शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। सभी से 01 अप्रैल तक विद्यालय योगदान देने को कहा गया है।