रामगढ़। एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या (जेएच 02 एए 9786) में अवैध लोहा स्क्रैप लोड कर हजारीबाग की तरफ भेजा जा रहा है। उन्होंने तत्काल कुजू ओपी पुलिस को नाकेबंदी करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे के द्वारा एनएच 33 पर कुजू पुराना रोड डायवर्शन मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
जांच के क्रम में रामगढ़ की तरफ से आ रहे हैं एक 12 चक्का ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपनी गाड़ी को तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को पकड़ा। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसमें मांडू थाना के हु्वाग गांव निवासी खुर्शीद अंसारी उर्फ छोटे, रामगढ़ शहर के गोलपार निवासी सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजू कुरैशी और कुजू ओपी के रतवे गांव निवास नरेश ठाकुर उर्फ गल्लू ठाकुर शामिल हैं। ट्रक पर लगभग 900 किलोग्राम अवैध स्क्रैप मौजूद था। पुलिस ने अवैध रूप से स्क्रैप परिवहन करने के आरोप में तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।