पलामू। नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जिले की हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ विक्रम जी उर्फ कुंदन जी उर्फ शेखर जी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, एक 315 बोर की गोली, दो मोबाइल फोन, एक डायरी और टीएसपीसी संगठन का पर्चा मिला है।
छतरपुर थाने में एसडीपीओ अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि इसी वर्ष मई-जून महीने में जेल से बाहर निकलने के बाद महेश्वर राम लगातार अपने क्षेत्र के सरकारी योजनाओंर्, इंट भट्ठे मालिक, क्रशर संचालक सहित अन्य से लेवी की मांग कर रहा था और दहशत फैलाए हुए था। इसकी सूचना मिलने पर टीम का गठन किया गया।
इसी बीच पथरा ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक नीतिश कुमार को सशस्त्र बल के साथ भॉवर मोड़ के पास आने को कहा गया। वहां से यह लोग मंगरदाहा ढोड़ा की तरफ पैदल बढ़े थे। जैसे ही मंगरदाहा ढोड़ा के पास पहंुंचे तो वहां पर सुनसान स्थान में एक मड़ई दिखाई दी। सर्तकता के साथ पुलिस पार्टी मड़ई की तरफ बढ़ी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मड़ई से निकलकर धान खेत की ओर भागने लगा। पुलिस बल की सहायता से दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति से जब पूछताछ की गयी तो उसने अपनी पहचान टीएसपीएसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ विक्रम जी उर्फ कुंदन जी उर्फ शेखर जी के रूप में बताई। उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ एक देशी लोडेड कट्टा एवं फुलपैंट के बाएं पैकेट से 315 बोर की एक जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन, एक डायरी तथा टीएसपीसी संगठन का पर्चा मिला।
महेश्वर राम हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भॉवर गांव के टोला मंगरदाहा का निवासी है और लंबे समय से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। कई बार जेल भी जा चुका है। पूछताछ के दौरान महेश्वर ने कई खुलासे किए हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।