WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू: जिले की छतरपुर पुलिस ने थाने से सटे जपला मोड़ पर बस पकड़ने के लिए खड़े उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के सक्रिय सदस्य मंटू उर्फ तारकेश्वर कुमार उर्फ छेदी (21) को गिरफ्तार कर लिया। मंटू के खिलाफ छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं।
छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार मंगलवार को बताया कि पांच जून को गुप्त सूचना मिली थी कि मंटू उर्फ तारकेश्वर कुमार उर्फ छेदी आज शाम बाहर भागने की फिराक में है। पुनः शाम में गुप्त सूचना मिली कि मंटू जपला मोड़ के पास बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पाते ही मंटू को जपला मोड़ से गिरफ्तार किया गया। मंटू ने अपराध कबूल किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।