कुडु। कुडू़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है।गैंग रेप के बाद छात्रा की हालत काफी खराब हो गई जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार बीते रात कुडू जींगी मोड स्तिथ चेटर पुराने बंद पड़े ईट भट्ठे के समीप झाड़ियों में एक बेसुध पड़ी छात्रा मिली,जिसने बताया की उसके साथ दो से अधिक लोगो ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है।
लडकी अपने परिजन के यहां शादी में चेटर आई थी,वही से उसे अगुआ कर घटना स्थल पर ले जाकर बाबरतापूर्ण तरीके से गैंग रेप किया गया।जिससे लड़की बेहोश हो गई,घटना में शामिल अपराधियों ने उसे मरा समझकर वही छोड़कर भाग खड़े हुए।काफी देर तक लड़की जब घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की।इस दौरान काफी खोजबीन के बाद बेहोश एवम नाजुक हालत में लड़की को झाड़ियों के बीच देखा गया।जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा लड़की को इलाज के लिए कुडु से सदर अस्पताल लाया गया , जहां लड़की की खराब हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया।
हालाकि इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर कुडु पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। कुडु गैंग रेप मामले में गिरफ्तार आरोपियों में नसीम खान और मकसूद पवारिया शामिल है। कुडू थाना पुलिस ने गैंग रेप के मामले में कांड संख्या 52/23 धारा 363/376 डी ए भादवि 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया।