हजारीबाग। पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर उत्तरी शिवपुरी में रोड नं. 17 के आगे सुनसान रास्ते में लूटपाट कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के शिवपुरी कृष्णा नगर (गली नंबर-09) निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व चतरा जिले के पथलगड्डा थाना क्षेत्र के पथलगड्डा निवासी सूरज कुमार चंद्रवंशी है। एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह जानकारी ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने रविवार को पेलावल ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से एक काला रंग का पैशन प्रो बाइक (जेएच 02 एएच 7715), एक काला रंग का पर्स, एक लाल काला रंग का वीवो कंपनी का मोबाइल व एक सोने जैसा लाइक लॉकेट चैन बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार किया है। घटना के बाबत कटकमसांडी (पेलावल ओपी) में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।