कोडरमा। तिलैया थाना अंतर्गत ग्राम मोरियामा अंम्बेडकर चैक गली तिलैया में एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर तिलैया थाना काण्ड संख्या 330/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड के उद्भेदन एवं अज्ञात अपरध कर्मीयो की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना एवं आसूचना संकलन कर छापामारी के दौरान गुरूवार की रात्रि दो अभियुक्तों को ग्राम महतो आहरा में लखन मुर्गा फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्तों में
24 वर्षीय शिकन्दर भूईया पिता मोहन भूईया नावाडीह और 24 वर्षीय प्रदीप कुमार नायक पिता डुगन नायक डुमारियाटांड़ थाना बरकट्ठा हजारीबाग निवासी के नाम शामिल हैं। वहीं दोनों के पास से दो हजार पांच सौ रूपया कैश, ओप्पो कम्पनी का एक मोबाईल व अन्य सामग्री बरामद किया गया। छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार सशस्त्र बल और पैंथर के जवान शामिल थे।