रांची। ओरमांझी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में ओरमांझी निवासी सुबोध कुमार जयसवाल और हीरालाल महतो शामिल है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया स्वीफ्ट कार, कपड़ा, मोबाईल, आधार कार्ड, शराब का बोतल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 19 जून की सुबह डायल 112 के द्वारा सूचना दी गई कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी गांव स्थित नयाटोली में नाबालिग लड़की जख्मी अवस्था में पडी है।
सूचना के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचकर जख्मी नाबालिग को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिस्का, ओरमांझी ले जाया गया, जहां के चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए नाबालिग को रिम्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस टीम नाबालिग को रिम्स लेकर पहुंची और उसके परिवार के बारे में पता लगाने में करीब पांच घंटे का समय लगा। नाबालिग अपनी मां के सामने पुलिस को बयान दी। बयान के आधार पर ओरमांझी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।