नवादा। नवादा जिले की कौआकोल पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर पनसगवा जंगल में छापेमारी कर शराब लेकर जा रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पुलिस ने एक अपाची बाइक और वैगन-आर कार पर लदे 200 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से पहाड़ी रास्ते का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज एक कार पर शराब लेकर आ रहा है।
सूचना के सत्यापन उपरांत छापेमारी कर सोखोदेवरा-पनसगवा जंगल के रास्ते से अपाची बाइक एवं कार पर लदे शराब के साथ मौके पर से शराब धंधेबाज पाली गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र पवन कुमार एवं गुड़ीघाट गांव निवासी धर्मदेव यादव के पुत्र बिक्की कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में नवादा कोर्ट भेज दिया गया।