नवादा । नवादा जिले के शाहपुर थाने के रेवड़ा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथीही साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बारामदगी की है ।
नवादा जिले के पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेवरा गांव में बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों द्वारा निरिह नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जिसके बाद एसपी अमरीश राहुल ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने रेवाड़ा गांव पहुंचकर अजय कुमार के पुत्र बिट्टू सिंह के घर के घेराबन्दी कर छापेमारी की। जहां एक कमरे में साइबर अपराध को अंजाम देते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया ।जहां से भारी संख्या में लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बरामद की की गई ,जो भोले भाले नागरिकों को ठगी करने में प्रयुक्त हो रहे थे।
पासबुक तथा चेक बुक के साथ ही कई एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं ।इस घटना में शामिल चार और भी अपराधियों को पुलिस खोजबीन कर रही है ।इधर नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में छठ के दिन भी अवैध शराब कारोबार की तस्करी में लिप्त दो युवकों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से शराब की भी बरामद की हुई है।