WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चतरा। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राहम में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नानी और नाती हैं। दोनों शवों का शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया गया है कि राहम के कपरफुटा निवासी स्व. राजेन्द्र उरांव की पत्नी बसंती देवी व उनके चार वर्षीय नाती सुशांत उरांव रात फर्श पर सोये थे। एक जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। दोनों को गंभीर स्थिति में टंडवा हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राहम निवासी व पंचायत समिति संघ के जिला अध्यक्ष विकास पांडेय ने आपदा प्रबंधन मद से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।