पूर्वी चंपारण। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अवैध लॉटरी टिकट के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ढाका पुलिस ने अवैध लाॅटरी टिकट के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है,कि पकड़े गये दोनो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लॉटरी बेचने का काम करते है।पकड़े गये कारोबारी की पहचान मोतिहारी शहर के भवानीपुर जिरात निवासी अंकित राज व ढाका रामचन्द्र निवासी शेख मुन्ना के रूप में हुई है।
ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि उक्त कारवाई डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें उनके अलावा पीएसआई वन्दना कुमारी व पुलिस बल शामिल थे।जहां बैरगनिया मोड़ के समीप से अंकित राज को व ढाका सोनारपट्टी गली के समीप से शेख मुन्ना को पकड़ा गया। अंकित राज के पास से 200 पीस अवैध लॉटरी टिकट, 300 रुपए नकद व एक मोबाइल तथा शेख मुन्ना के पास से 130 पीस अवैध लॉटरी टिकट, 2150 रुपए नकद व एक मोबाइल जब्त किया गया है। वही इनके निशानदेही पर अन्य कारोबारियो की पहचान कर अग्रेतर कारवाई किया जा रहा है।