WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह फोरलेन पर बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में इनोवा कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान तनवीर (उम्र 26, पंजाब) और जमशेद (उम्र 31, हरियाणा) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में संजय कुमार, सुंदर यादव, मदन यादव (तीनों खेड़ाबार, जयनगर) और जसप्रीत सिंह (पंजाब) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मृतक एआरवी, जेडीएनएस कंपनी बांझेडीह प्लांट में सुपरवाइजर का काम करते थे। सभी उक्त गाड़ी से कहीं जा रहे थे।
फोर लेन पर बीती रात एक पेड़ में टकराने के बाद गाड़ी खाई में गिर गयी और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सभी को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जिसके बाद जमशेद और तनवीर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।