कोडरमा। जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के खबारो करौंजिया पुल के पास गुरुवार को तीन बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान सूरज कुमार पिता बहादुर यादव व निकेश कुमार यादव पिता महेश यादव निवासी करौंजिया चंदवारा के रूप में हुई है। वहीं घायलों में नितेश कुमार पिता मुंशी यादव निवासी कराँजिया व मिथुन राणा भटबिगहा निवासी शामिल हैं।
मिली जानकारी केअनुसार दो बाइक व एक स्कूटी पर सवार चार युवक चंदवारा की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान खबारो पुल करौंजिया के पास इनका वाहन आपस में टकरा गयी जिसमे चारों घायल युवकों को तत्काल सदर अस्पताल, ले जाया गया, जहां सूरज कुमार व निकेश कुमार यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। वही पुलिस दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।