खूंटी। मुरहू थानांतर्गत ग्राम एतरे तपिंगसरा की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाकर ठेकेदारों से लेवी वसूली के लिए मोटरसाइकिल में भ्रमणशील प्रतिबंतिध संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादी को खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों उग्रवादी अनुज बोदरा और सुधीर बोदरा सहोदर भाई हैं और पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थानांतर्गत माटागड़ा गांव के निवासी हैं।
मौके पर पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का पर्चा चंदा रसीद, तीन मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस बाइक को जून महीने में खूंटी थाना क्षेत्र से चुराया गया था। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसडीपीओ ने बताया कि सुबह एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडूग बोदरा उर्फ लम्बू अपने दस्ते के सदस्यों के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूलने और रंगदारी मांगने के लिए भ्रमणशील है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एएसपी अभियान रमेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो उग्रवादियों को खदेड़कर पकड़ा गया, जबकि एरिया कमांडर सहित अन्य पांच-छह उग्रवादी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार सुधीर बोदरा के विरूद्ध पिछले वर्ष मूरहू थाने में एक मामला दर्ज है।