गढ़वा। पुलिस ने गढ़वा और डालटेनगंज के कारोबारी को लेवी के नाम पर धमकी देनेवाले गिरोह के सरगना सहित दो बदमाशों को रफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वार, छह गोली, बैग, आठ मोबाइल सहित अन्य समान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित उंचरी शरीफ मोहल्ला निवासी सुहैल खान उर्फ सोनू खान और निमियांडीह नई निवासी आशिक अंसारी के नाम शामिल हैं। सरगना सुहैल खान पर गढ़वा थाना, नगरउंटारी थाना ओर डालटेनगंज (सदर) थाना में आठ मामले दर्ज हैं।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि गढ़वा शहर में बीते कई माह से सुहैल खान संगठित आपराधिक गिरोह तैयार कर गढ़वा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के कारोबारियों को लगातार फोन पर तथा अपने गुर्गे के माध्यम से लेवी के लिए धमकी देने एवं उगाही करने का कार्य किया जा रहा था। इस वजह से स्थानीय कारोबारी वर्ग इस गिरोह से भयभीत था।
मामले को लेकर गढ़वा थाना (कांड सं-379/2023) प्राथमिकी दर्ज किया गया था। सुहैल खान एवं उसके गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ वंशीधर के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया था। एसआइटी की टीम स्थानीय सूत्र एवं तकनीकी सहायता से सुहैल खान व उसके सहयोगी आशिक अंसारी को नगरउंटारी थाना क्षेत्र स्थित पुरना नगर राजा पहाड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित सरगना सुहैल खान ने गढ़वा एवं डालटेनगंज के स्थानीय व्यापारियों एवं बस एजेंटों को वसूली के लिए धमकी देने की बात स्वीकार किया है।