मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्जनाक मौत हो गई। रविवार की देर रात दो बाइक की भीडंत हो गई जिसमें एयरफोर्स के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों मृतक बारात से लौट रहे थे, तभी सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान जमुआ पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी मुखिया राय के बेटे संतोष कुमार और मनिहारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रूप में हुई है। संतोष कुमार ने चार साल पहले ही एयरफोर्स ज्वाइन किया था और फिलहाल दरभंगा में पोस्टेड था।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के जवान संतोष की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।