अररिया : अररिया नगर थाना पुलिस ने अलग अलग लूटकांड मामले में छापेमारी कर लूट के दो आरोपित को बुधवार गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके पास से लुटा हुआ होंडा कार और एक मोबाइल भी बरामद किया।
पुलिस ने लूटकांड मामले में फरार आरोपित नीतीश कुमार पिता -सत्यनारायण विश्वास को पलासी के कालियागंज से लूटा हुआ होंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया।वहीं लूटकांड मामले में ही फरार चल रहे जोकीहाट थाना क्षेत्र के बेलवा टप्पू टोला के रहने वाले मो.इजहार पिता -मो.इदरीश को लूटे हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
अररिया नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बैरिया चौक पर एक अपराधी लूटा हुआ होंडा सिटी कार की मरम्मत करवा रहा है।सूचना पर नगर थाना पुलिस ने बैरिया चौक के पास गैरेज में छापेमारी कर आरोपित नीतीश कुमार को लूटे हुए होंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया।वहीं चार माह पहले एनएच 57 जीरो माइल के समीप से एक व्यक्ति से मोबाइल लूटकांड को अंजाम दिया गया था।
तकनीकी सहायता से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लूटे हुए मोबाइल के साथ इजहार को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामले में अररिया नगर थाना में मामला दर्ज है और संबंधित थाना के द्वारा दोनों के बारे में विशेष जानकारी इकट्ठा की जा रही है।