मेदिनीनगर। नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को सफलता मिली है। जिले के पलामू में पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से विशेष पुलिस दल ने खुफिया सूचना पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। नगदी के अलावा पॉवर बैंक, चार नक्सल पर्चा, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नकुल सिंह (25) और सुरेन्द्र सिंह (32) नामक टीएसपीसी उग्रवादी बाइक से बासू गांव की ओर से माधुरी जंगल की ओर आ रहे थे, जहां पहले से पुलिस दल घात लगाए बैठा था। एएसपी ने बताया कि नजदीक आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों ने पुलिस को बताया है कि टीएसपीसी के सुप्रीमो नकुल सिंह के कहने पर पैसे एवं सामान लेकर जा रहे थे। नकुल के कहने पर ही संगठन के निशांत जी, शशिकांत जी, मंटू जी उर्फ दिलेश जी, नगीना जी, यमुना जी, बादल जी, रंजन जी, मुखदेव यादव के लिए काम करता हूं। लेवी के पैसे एवं सामान नेपाली जी को पहुंचाता हूं और नेपाली के कहने पर उसकी पत्नी तक पहुंचाता हूं। पड़वा, नावाबाजार, लेस्लीगंज और छतरपुर क्षेत्र से पैसे (लेवी) लेकर पहुंचाया हूं। इसके अलावा दूसरे क्षेत्र के अन्य लोग भी लेवी नेपाली एवं उसकी पत्नी तथा संगठन के सदस्यों तक पहुंचाते हैं। गिरफ्तार नकुल सिंह मनातू के गरवट, जबकि सुरेन्द्र सिंह इसी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला है।