चतरा। चतरा जिले के उग्रवाद प्रभावित लावालौंग थाना के बरहेद गांव से डायन बिसाही और ओझा-गुणी करने के आरोप में मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बरहेद गांव निवासी धनेशर गंझु और मनेशर गंझू को भूत चढ़ाने और ओझा-गुनी करने के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए धनेश्वर गंझू के पुत्र राजनाथ गंझू ने बताया कि मेरे पिता और चाचा दोनों को ओझा-गुणी करने के आरोप में कैलाश गंझु, छठू गंझु, तुलसी गंझु और मिथलेश गंझु उग्र हो कर लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी है। पिटाई करने बाद सभी लोग पुलिस आने की सूचना मिलते ही फरार हो गये। वहीं मार पीट में धनेश्वर और मनेसर गंझू को अंदरूनी चोटें आई है। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। दोषियों पर कारवाई होगी। डायन बिसाही और ओझा-गुनी का आरोप लगाकर मारपीट करना कानून जुर्म है।