WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीपुआ गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा लापता है। मृतक युवक की पहचान जीपुआ गांव निवासी मोहम्मद शाहबाज (19)के रूप में हुई है। वहीं, लापता युवक मोहम्मद फरहान है। दोनों युवक चचेरे भाई थे।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोनों युवक दामोदर नदी में नहाने गए थे। इसी बीच एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी गया लेकिन नदी की तेजधार में वह भी बह गया। घटना की जानकारी जब स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंचकर युवकों की खोज भी आरंभ कर दिए। इनमें मोहम्मद शाहबाज का शव मिल गया जबकि मोहम्मद फरहान का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस को भी सूचन दे दी गई है।