कोडरमा। महिला एवं बाल विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने समाज कल्याण विभाग, विद्युत, पेयजल एवं आपूर्ति, केटीपीएस आदि विभाग से जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में हर घर नल जल योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने, जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने, निर्माण कार्यों का नियमित जांच करने आदि का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने पेयजल एवं आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें, उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में आमजनों को नियमित रुप से बिजली और पानी की आपूर्ति हो, लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उतपन्न न हो इसका ख्याल रखें।
नगर पर्षद झुमरीतिलैया और नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच के कार्यपालक पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने, नालियों और सार्वजनिक स्थलोँ पर साफ सफाई सुनिश्चित करने, नियमित रुप से फाॅगिंग करवाने, तीनों शहरी क्षेत्रों को साफ सुथरा रखते हुए शहर को स्मार्ट बनाने आदि का निर्देश दिया। वहीं यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि बिजली और पेयजलापूर्ति को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई समस्या न हो, जिलेवासियों को इसका बेहतर लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान केटीपीएस के द्वारा स्थानीय लोगों की नियुक्ति, फ्लाई ऐश की ढुलाई, प्लांट के आस पास के गांवों के विकास समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने केटीपीएस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लांट में स्थानीय लोगों की नियुक्ति को प्राथमिकता दें, प्लांट के आस पास के गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दें, आवागमन की सुविधा बेहतर करने के लिए गांवों में सड़क निर्माण करवाने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे केंद्रीय मंत्री ने समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत
बैठक के पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रशासनिक बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं के अधतन स्थिति से अवगत हुई।