झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के स्टेशन रोड स्थित देव श्री काॅम्पलेक्स में मिनी माॅल का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के माॅल खुलने से माता बहनों को काफी सहूलियत होगी और एक ही जगह उन्हें सभी प्रकार के परिधान मिलेंगे।
वहीं दुकान के संचालक कलीम अंसारी ने कहा कि हमने काॅटन वल्र्ड नामक 2014 में अपने पहले दुकान से प्रारंभ किया था। बाजार का अच्छा रिस्पांस और ग्राहकों ने जो विश्वास दिखाया और ग्रहकों के विशेष डिमांड पर आज एक और न्यू काॅटन वल्र्ड के नाम से शोरूम स्थापित की गयी। आपको बता दें कि उद्धघाटन के मौके पर ग्राहकों को विशेष रूप से साड़ी, लहंगा एवं सूट के कपड़े पर 15-20 परसेंट की छूट भी दी जा रही है।
मौके पर गुलाम जिलानी, ईश्वर मोदी, हदीश अंसारी, परवेज आलम, कलीम अंसारी, मिनहाज़ अंसारी, गुड्डू खान, शैलेश कुमार सोलू, सरफराज अंसारी, एजाजुल अंसारी, आफताब अंसारी, मजीद अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।