कूचबिहार। सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में बवाल हो गया। दरअसल, अभिषेक बनर्जी ने आज दिनहाटा के साहेबगंज में पहली सभा की। इसके बाद सिताई के गोसानीमारी में दूसरी सभा को संबोधित किया। दोनों जगहों पर सभा के बाद स्थिति अव्यवस्थित हो गई।
दरअसल, पंचायत चुनाव से पहले स्थानीय प्रत्याशी के चयन करने का फैसला अभिषेक बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया था। इसके लिए बकायदा बैलेट के माध्यम से प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू की गई जो देखते ही देखते हंगामे में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर बैलेट बॉक्स को लेकर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बैलेट बॉक्स चुराने का भी आरोप लगा है। वहीं, साहेबगंज की सभा में बैलेट बॉक्स तोड़े जाने का मामला भी सामने आया है। दूसरी तरफ, गोसानीमारी की सभा के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प होने की खबर भी सामने आई है।